धनबाद, सितम्बर 22 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बासुदेवपुर कोलियरी के गोदाम में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 50 फीट कॉपर केबल सहित अन्य बिजली उपकरण चुरा लिए। बताया जाता है कि पिछले तीन दिन पूर्व ही बिजली घर से फोरमैन ने 50 फीट केबल को गोदाम में रखा था। बिजली विभाग के फोरमैन हीरालाल महतो ने बताया कि चोरों ने गोदम के पीछे से दीवार की ईंट निकालकर चोरी की। कोलियरी मैनेजर संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि चोरी की सूचना मिली है। इंजीनियर के आने के बाद लिखित रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...