घाटशिला, दिसम्बर 22 -- घाटशिला, संवाददाता। एचसीएल/आईसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में 3 रोमांचक मुकाबले खेले गये। पहले मैच में ईस्ट सिंहभूम बनकाटी, दूसरे मैच में एवरग्रीन जमशेदपुर और तीसरे मैच में गेम चेंजर पिपला ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार, पहले मुकाबले में ईस्ट सिंहभूम बनकाटी और टाटा सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर आमने-सामने हुए। टॉस टाटा सुपर स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट सिंहभूम बनकाटी की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 99 रन बनाये। विशाल ने शानदार 48 रन, जबकि मेथरू ने 47 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाटा सुपर स्ट्राइकर्स की टीम 8 ओवर में 50/7 रन ही बना सक...