दुमका, अगस्त 27 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि (हरतालिका तीज) के उपल्क्ष्य पर मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भादो मेला के दौरान मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्य, कोसी क्षेत्र और बिहार, बंगाल के विभिन्न स्थानों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और नागेश बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। बता दें कि भादो मेला के इन दिनों बड़ी तिदाद में पैदल कांवरियों का जत्था रामधुन गाते हुए और दंड देते हुए बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं। भाद्र शुक्ल पक्ष की तृतीया (तीज) पर मंगलवार को 48 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया। हरतालिका तीज के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर पूर्वाह्न करीब 3:00 बजे खोला गया। ब्रह्ममुहूर्त में भगवान बासुकीनाथ की षोडशोपचार विधि से प्रभात पूजा ...