दुमका, नवम्बर 6 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर बुधवार को फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्तिक पूर्णिमा पर रात्रि दो बजे से ही हजारों शिवभक्त बासुकीनाथ मंदिर परिसर के बाहर एकत्रित हो गए थे। भक्तों ने शिवगंगा सरोवर में कार्तिक स्नान किया और इसके बाद बाबा बासुकीनाथ के पूजन के लिए लाईन में लगकर मंदिर पहुंचे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्णिमा को लेकर बासुकीनाथ मंदिर परिसर के उतर दरवाजा को बंद रखा गया था। श्रद्धालु संस्कार मंडप के रास्ते (हाथी गेट) पूरब दरवाजा होकर कतारबद्ध तरीके से बासुकीनाथ मंदिर परिसर पहुंचे और लोहे की बेरिकेटिंग से गर्भगृह में प्रवेश किया। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष पर संभावित भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद रहे। श्रद्धाल...