दुमका, जनवरी 22 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर बाबा बासुकीनाथ का तिलकोत्सव और आगामी महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर बासुकीनाथ मंदिर के प्रशासनिक सभा कक्ष में बुधवार को एसडीओ कौशल किशोर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन भव्यता पूर्वक करने पर जोर दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं और सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना की व्यवस्था करने की बात कही। विधायक ने कहा कि बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया। विधायक देवेंद्र कुंवर ने मौके पर पदाधिकारियों क...