बदायूं, जनवरी 25 -- ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन बीईओ उसावां ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य संबंधी कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. अजीत सिंह ने किशोर और किशोरियों में होने वाले कृमि संबंधी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनसे बचाव के भी सुझाव दिये। बीईओ ओमप्रकाश वर्मा ने आगामी 10 और 13 फरवरी के प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूर्ण भूमिका निभाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर परवेज अली, परामर्शदाता जन्मेजय सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...