लखनऊ, जून 6 -- महिला एवं बाल विकास योजनाओं की प्रगति की कमिश्नर ने समीक्षा की लखनऊ प्रमुख संवाददाता बाल सेवा योजना में ढिलाई होने पर कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाया है। महिला एवं बाल विकास योजनाओं की प्रगति बैठक में कमिश्नर रोशन जैकब ने डीपीओ लखनऊ और डीपीओ उन्नाव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि लखनऊ में करीब 3100 पात्र बच्चों के बैंक खातों में अब तक पैसा नहीं पहुंचा है। बाद में डीपीओ ने बताया कि पैसा ट्रेजरी से जारी होता है। किस्त 15 जून के बाद जारी होनी है। बैठक में पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, कुपोषण उन्मूलन एवं महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमं...