जौनपुर, दिसम्बर 21 -- बाल सेवा योजना का पोर्टल लाइव, 2500 प्रतिमाह मदद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पोर्टल 19 दिसंबर लाइव है। एक मार्च 2020 के बाद माता-पिता दोनों या किसी एक की मृत्यु होने पर परिवार के दो बच्चों को Rs.2500 प्रतिमाह सहायता मिलेगी। लाभ स्नातक तक या 23 वर्ष की आयु तक दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में सत्यापन एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ करेंगे। पात्र लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...