जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बाल सुरक्षा व संरक्षण की दिशा में जहानाबाद जिला के लिए 2025 एक बेहतरीन साल रहा। जिला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सामुदायिक नेताओं के साथ करीबी समन्वय से काम करते हुए नागरिक समाज संगठन तटवासी समाज न्यास ने 498 बच्चों को बाल विवाह व ट्रैफिकिंग से बचाया। इनमें से 434 बच्चों को बाल विवाह से बचाया गया जबकि 64 बच्चों को ट्रैफिकिंग यानी बाल दुव्र्यापार से मुक्त कराया गया। तटवासी समाज न्यास ने देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है। जेआरसी के 250 से भी ज्यादा सहयोगी संगठन बाल अधिकारों की सुरक्षा व बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए देश के 451 जिलों में काम कर रहे हैं। बचाव, ...