गया, मई 27 -- आमस के नीमा बुधौल मिडिल स्कूल में मंगलवार को लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का चुनाव कराया गया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व और चुनावी प्रक्रिया को समझाने के मकसद से बाल संसद का चुनाव कराया। शिक्षक अरुण कुमार ने बताया की सबसे पहले चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों से वोट डालने की अपील किया। इसके बाद शिक्षकों ने मतदान कर्मी की भूमिका निभाते हुए शांतिपूर्वक मतदान कराया। इस दौरान 245 वोटरों ने अपने चहेते उम्मीदवार को वोट डाला। जिसमें पीएम पद के उम्मीदवार सूरज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिशु राज दांगी को 87 वोट से पराजय किया। इस तरह सूरज पीएम और रिशु वाईस पीएम बनने में कामयाब रहे। मौके पर देवेन्द्र सिंह, जितेंद्र ठाकुर, पिंटू कुमार, ज्योति कुमारी, ज्या तिवारी, सुषमा, सतीश, रणजीत आदि शिक...