लोहरदगा, अक्टूबर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की गुरूगोष्ठी मंगलवार को बीआरसी किस्को में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से यू डायस प्लस में पोर्टल में डाटा अपडेट करने, हेबिटेशन से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने, प्रयास कार्यक्रम के मासिक विद्यालयवार प्रतिवेदन एवं चिन्हित बच्चों के गृह संपर्क करने, विद्यालय में पुस्तकालय का उपयोग, विद्यालय में बाल संसद के सदस्यों की नियमित बैठक एवं गतिविधि का क्रियान्वयन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण,सावित्रीबाई फुले योजना के तहत कक्षा आठ से 12 तक छात्रों का ईवीवी में शत प्रतिशत अपडेट करना एवं एसएचवीआर लिंक व विकसित भारत के लिंक भरने,ईवीवी म...