किशनगंज, जुलाई 9 -- किशनगंज। संवाददाता बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी के निर्देश पर राहत एक्सिस टू जस्टिस एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से मंगलवार को पोठिया प्रखंड के भोटाथाना में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया मोहम्मद मरगूब आलम द्वारा किया गया एवं सरपंच रमजान अली, पंचायत समिति सदस्य यमुनालाल ,वार्ड सदस्य फरहान अंजुम ,आंगनबाड़ी सेविका सेयदी फातिमा सदस्य के रूप में मनोनीत की गई।पंचायत के योगेश मरांडी ,मैनुद्दीन सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए ,वार्ड सदस्य अलीशा, लोकेश मरांडी जयंती देवी , नन्हे, काजलु राजन आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।सर्वप्रथम राहत संस्था के जिला समन्वयक विपिन बिहारी द्वारा बाल संरक्षण समिति की भूमिका और कर्तव्य के बारे में बताया गया और बच्चों के संरक्षण के मुद्...