लखीसराय, अगस्त 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाज कल्याण विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, लखीसराय के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, आईसीडीएस पदाधिकारी वंदना पांडे तथा नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में मुख्य रूप से बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों को पॉक्सो एक्ट 2012, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा बिहार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2017 से संबंधित प्राव...