बदायूं, जून 13 -- बदायूं। अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून गुरुवार को जिले भर में मनाया गया। अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरण अभियान रैली को एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कलक्ट्रेट से रवाना कियाा। जन जागरूकता रैली कलक्ट्रेट से निकलने के बाद जिला अस्पताल से लावेला चौक, गोपी चौक से मुख्य बाजार से होते हुए नेहरू चौक तथा वहां से नगर पालिका परिसर में समापन हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक करना व बदायूं को बाल श्रम मुक्त कराना है। रैली में सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं सुरेश कुमार पाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र धींगडा, सागर अरोड़ा, प्रभारी चाइल्ड लाइन, स्वयं सेवी संगठन का...