कानपुर, जून 16 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध के अवसर पर मनाए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम में सोमवार को लोगों को जागरूक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर श्रम आयुक्त पीके सिंह ने जनपद को बालश्रम से मुक्त करने का आह्वान किया। श्रम विभाग के सभागार में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में सीडब्लूसी सदस्य दीप अवस्थी, भारतीय मजदूर संघ के अनिल उपाध्याय, सुखदेव मिश्र, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बरसिया, पीआईए के अध्यक्ष बृजेश अवस्थी, मनोज बंका व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...