पटना, सितम्बर 18 -- बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की दूसरी बैठक गुरुवार को नियोजन भवन में हुई। बैठक में आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल श्रम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चत करें। आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बाल श्रम की समस्या के समाधान के लिए एक विशेष कमेटी के गठन की बात कही। इसमें श्रम संसाधन, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, शिक्षा तथा पथ निर्माण विभाग के अलावा रेलवे और सशस्त्र सीमा बल आदि शामिल होंगे। बैठक में बाल कल्याण एवं बाल श्रम से जुड़ी योजनाओं को समन्वित रूप से क्रियान्वित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से बाल श्रम एवं बाल कल्याण से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी योजनाओं की सूची आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में श्रमायुक्त...