पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को पूर्णिया जिले में बाल श्रम के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई विशेष धावा दल द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों में की गई। अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन प्रकाश (पूर्णिया पूर्व), आदित्य आकाश (अमौर), अमरनाथ यादव (डगरूआ), आकाश कुमार (श्रीनगर) के साथ प्रयास जैक सोसायटी के प्रतिनिधि अवधेश कुमार एवं शेखर तिर्की तथा मुफस्सिल थाना के पुलिस कर्मियों ने किया। जांच के क्रम में लाइन बाजार क्षेत्र से कुल तीन नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। इनमें एक बच्चा वैष्णव होटल में कार्यरत पाया गया। विमुक्त बच्चों की उम्र क्रमशः 10, 11 और 13 वर्ष बताई गई है। इस संबंध में श्रम अधीक्षक ...