कानपुर, नवम्बर 11 -- बाल श्रम को रोकने के लिये डीएम कपिल सिंह ने गत 30 अक्टूबर को जिला टास्क फोर्स का गठन किया है। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कार्ययोजना बनाकर बालश्रम रोकने के लिये मैदान में उतरने का निर्देश दिया। नवगठित जिला टास्क फोर्स की प्रथम बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में सहायक श्रमायुक्त राम अशीष ने बताया कि बाल श्रमिकों के नियोजन के स्थलों पर विचार-विमर्श, विगत माह में किए गए निरीक्षणों आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीएम द्वारा सदस्यों को निर्देश दिए गए कि सभी सदस्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए विभागीय समन्वय के माध्यम से एक वृहद कार्ययोजना तैयार करे। इसमें चिह्नित किए गए बाल श्रमिकों को शिक्षा में प्रवेश एवं उनके पारिवारिक स्थिति की आंकलन कर पात्रता के अनुसार उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं स...