हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरदोई। जिला टास्क फोर्स बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए जनपद के प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट, ईट भट्ठों आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों व समिति के सदस्यों के साथ आकस्मिक छापेमारी करें। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बाल श्रम कराने वाले प्रबन्धकों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा जनपद के चिन्हित स्थानों एवं मार्गो पर सुबह शाम समिति के सदस्यों के साथ समन्यव बनाएं। कूड़ा-करकट बीनने वाले बच्चों की तलाश करें। उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग करें। शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूल में दाखिला करायें। बच्चों को बाल श्रम न कराने हेतु लोगों ...