पीलीभीत, अगस्त 27 -- बाल श्रम की रोकथाम के लिए टीम ने पूरनपुर में औचक छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान तीन बच्चे बाल श्रम करते पाए गए। सभी को श्रम से मुक्त कराकर उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे बाल श्रम उन्मूलन को लेकर मंगलवार को एक टीम पूरनपुर पहुंची। यहां पर बालश्रम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अभियान में मैकेनिक शॉप, होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों, किराना स्टोर, स्टील वर्क्स आदि पर छापे मारे गए। कुल तीन बाल श्रमिकों को चिन्हित कर अवमुक्त करते हुए बाल कल्याण समिति के आदेश पर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। हिदायत देते हुए बच्चों से काम लेने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध निरीक्षण टिप्पणी जारी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशिकला ने बताया कि खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जा...