मधुबनी, जनवरी 19 -- बेनीपट्टी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आकांक्षा के नेतृत्व में घावा दल ने धकजरी में खुशी फास्ट फूड एवं चाउमिंग स्पेश्लिस्ट की दुकान पर गुरूवार को छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। इस संबन्ध में दुकान के संचालक सुरेंद्र कुमार यादव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होने बताया कि नाबालिगों से व्यवसायिक रूप में काम लेना बाल श्रम कानून के विरूद्ध है। उन्होने बताया कि यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी। अरेर के थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...