रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न आयामों से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें उनकी कल्पनाशक्ति, शोध क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से देखने को मिला। शनिवार को रायवाला स्थित श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में बच्चों ने आधुनिक तकनीक, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, अंतरिक्ष विज्ञान, जल संरक्षण, कृषि के नवीन तरीके, प्रदूषण नियंत्रण तथा नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों तक ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया। प्रदर्शनी में बनाए गए सौर ऊर्जा चालित उपकरण, स्वचालित मशीनें, जल शुद्धिकर...