हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। एमबी इंटर कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत है। आने वाले समय में यह देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। संयोजक एवं एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके पंत ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज और ड्रामा जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक होती हैं। सामान्य वर्ग में लक्ष्य पनेरू राजकीय इंटर कॉलेज डालकन्या, उज्ज्वला अंस...