मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितिन त्रिपाठी ने की। बैठक के दौरान जिले में बाल विवाह पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सौ दिवसीय विशेष अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव श्री त्रिपाठी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है। जिसका प्रभाव बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास पर गंभीर रूप से पड़ता है। इसे समाप्त करने के लिए सभी विभागों को समन्वित व सतत प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए चलाया गया है। इसका...