छपरा, जनवरी 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग तथा सचिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर रविवार को जागरूकता समिति के तत्वावधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्य समाज कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं को बाल विवाह से संबंधित कानूनों, नियमों और उसके दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता मुन्नी कुमारी एवं विजय कुमार पांडेय तथा पीएलभी हरीनाथ मिश्रा ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, कानूनी प्रावधानों और जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। वहीं, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शेखपुरा कचनार में...