पाकुड़, दिसम्बर 18 -- बाल विवाह व महिला उत्पीड़न के खिलाफ जागरूकता बैठक हुई आयोजित हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सुन्दरपुर पंचायत स्थित पुराने पंचायत भवन में बुधवार को बाल विवाह, बाल संरक्षण एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के प्रधान माधव शील ने की। जबकि पंचायत की मुखिया सोनी मोहली भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान ग्रामीणों को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि किसी भी नाबालिग लड़की का विवाह न कराया जाए। उपस्थित लोगों को बताया गया कि कानून के अनुसार लड़की की शादी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद ही की जा सकती है। यह भी जानकारी दी कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिलती...