मुंगेर, दिसम्बर 27 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। दिशा बिहार एवं टीडीएच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सीताकुंड डीह में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय बच्चों के लिए जीवन, भोजन और स्वास्थ्य के अधिकार और युवा किशोरों के लिए आजीविका के अवसरों को सुनिश्चित करना है। बाल विवाह एवं बाल श्रम मुक्त मुंगेर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवास मंडल जिला परिषद सदस्य मुंगेर, बीडीओ विश्वजीत कुमार, सीओ अंजलि, प्रमुख नरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए अभय कुमार अकेला सचिव दिशा बिहार ने कहा कि बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त मुंगेर बनाना है। जिसमें सभी हितधारक का समन्वय आवश्यक है। श्री अकेला ने कार्यक्रम में दिशा बिहार के लक्ष्य एवं उद्देश्य विजन और मिशन पर विस्...