गिरडीह, सितम्बर 15 -- गिरिडीह। स्थानीय समाजसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना तथा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क के तहत बाल विवाह रोकथाम के लिए वैश्विक अंतर धार्मिक प्रतिज्ञा सप्ताहांत (12 से 14 सिप्तम्बर )के अंतर्गत गिरिडीह जिले के विभिन्न धर्मस्थलों के सभी धर्मगुरुओं को बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें अपना सन्देश अपने अनुयायियों तक पहुंचाने हेतु वचन लिया। रविवार को वैश्विक अंतर धार्मिक प्रतिज्ञा सप्ताहांत अभियान का समापन बरगंडा स्थित चर्च में किया गया। इस अवसर पर चर्च के मुख्य पास्टर लालू दास, सहयोगी पास्टर धीरज मशीह तथा मुकुल बड़ा ने अपने सन्देश में कहा कि यीशु ने बच्चों को अपने धर्मोपदेश के केंद्र में रखा है। ईसाई होने के नाते हमें कमजोर लोगों के साथ खड़े होने और उनकी गरिमा की रक...