पूर्णिया, सितम्बर 20 -- केनगर, एक संवाददाता।प्रयास जैक सोसाइटी पूर्णिया के सदस्यों के द्वारा केनगर प्रखंड के गणेशपुर गांव में बाल विवाह मुक्त समाज स्थापना के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों ने नाबालिग उम्र बच्चियों की शादी पर विचार-विमर्श किया। बैठक में आसपास के काझा, बनियापट्टी, डहरिया रहुआ कल्याणपुर एवं सौंसा इत्यादि के महिलाएं शामिल हुई। प्रयास जैक सोसाइटी के समाजिक कार्यकर्ता शेखर तिर्की, मो. शाहिद, पिंटू कुमार एवं अन्य ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर तीनों सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि बाल विवाह आज भी हमारे समाज की एक गंभीर समस्या है। यह न केवल बच्चों विशेष कर बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित करता है, बल्कि गरीबी और अन्याय की जंजीरों को भी मजबूत करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश...