बदायूं, जनवरी 22 -- वजीरगंज, संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत के सौ दिवसीय अभियान के तहत थाना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने की, जिसमें आमजन मानस को बाल विवाह की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। महिला कल्याण विभाग एवं थाना एएचटी की टीम द्वारा उपस्थित लोगों को बाल विवाह न कराने एवं रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एएचटी प्रतीक्षा मिश्रा, एएचटी एसआई इंद्रपाल सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर मुंतजिम, सुपरवाइजर रिंकी देवी सहित अन्य अधिकारियों ने अभियान की जानकारी दी और बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। एसआई सुभाष सिंह, एसआई सुपेंद्र सिंह मलिक, एसआई अखिलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष राघव चौहान, इशरत अली चेयरमैन, नितिन गौड़, मनु गुप्ता, सत्यदेव शर्मा सहित कई गणमान्य लोग...