हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि बाल विवाह को रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं ने मोर्चा संभाला है। इस विशेष अभियान 12 से 14 सितम्बर तक विभिन्न देशों के विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु ने अपने संदेश के माध्यम से बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताया है। इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा सामाजिक बुराई को पूरे विश्व से खत्म करेंगे। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न धर्म के गुरु इस अभियान में मोर्चा संभाला है। वो अपने भक्तों के बीच संदेश देना शुरू कर दिया है कि बच्चों को पढ़ने लिखने का अवसर मिलना चाहिए। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जिसे हम सभी लोग मिलकर जड़ से खत्म करना है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के डायरेक्टर सह स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक...