गोड्डा, दिसम्बर 17 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार व डालसा सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर मछिया सिमरडा पंचायत क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डालसा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिकार मित्र इंतेखाब आलम ने मुख्य तौर पर बाल विवाह पर पूरी तरह से रोकथाम करने को लेकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। इसके अलावा पलायन, दहेज प्रथा, नशापान, डायन बिसाही, घरेलू हिंसा को रोकने को लेकर जागरूक किया गया। महिलाओं को कानूनी व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी कड़ी में ठाकुरगंटी प्रखंड के मिश्र गंगटी में शिविर आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सामूहिक पहल से ही बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण संभव है। बाल विवाह के खात्मा को लेकर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भे...