लातेहार, अगस्त 28 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। आगामी एक एवं दो सितंबर को बाल विवाह रोकथाम की कार्य योजना को लेकर एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 1 सितंबर को महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं प्रखंड के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर बाल विवाह जैसे कुरितियों के रोकथाम के लिए क्या प्रयास किया जाए, इसकी चर्चा को लेकर बैठक बुलाई गई है। वहीं 2 सितंबर को गारू एवं सरयु प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक आहुत की गई है। एसडीएम श्री दुबे ने अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड महुआडाड़, गारू एवं सरयू क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, अनुमंडल पुलिस पदाधिक...