पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बाल विवाह रोक मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 100 दिवसीय गहन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता बर्मा, कोऑर्डिनेटर नेहा कुमारी, नीति आयोग के जिला समन्वयक सज्जाद आलम, प्रयास जैक समिति के जिला समन्वयक उमेश प्रसाद, आफ्टर केयर के जिला समन्वयक जय कृष्ण गुरुंग सहित आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र और अन्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए एक गंभीर अभिशाप है। कम उम्र में विव...