महाराजगंज, जनवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई और महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति के तहत बाल विवाह मुक्त समाज के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल कल्याण विभाग की प्रियंका सिंह व लक्ष्मी सिंह रावत ने सीमा चौकी बैरिया बाजार के ग्राम बेरिया में शिव मंदिर परिसर में बाल श्रम, बाल विवाह व महिला उत्पीड़न के खिलाफ जागरूक किया। शपथ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के संकल्प के साथ बाल श्रम, बाल विवाह व महिला उत्पीड़न की कुरीति को जड़ से मिटाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। देश की सुरक्षा के साथ सामाजिक सुधार को प्राथमिकता बताया गया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट समरजीत सिंह समेत जवान व ग्रामी...