मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शिक्षा का अधिकार, नशा मुक्त व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से भी इन कुरीतियों के प्रभावों को दर्शाया था। इसके माध्यम से बाल विवाह व अन्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी, समाजसेवी भगवानजी पाठक, पैनल अधिवक्ता बालमुकुंद कुमार व पारा वालेंटियर वंदना कुमारी शामिल थी। इस कार्यक्रम के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी व टीम में शामिल ...