शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय, छत्रपति वीर शिवाजी नवोदय विद्यालय और सुभाष बाल विद्या मंदिर में बाल विवाह मुक्त भारत एवं सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर थीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। महिला कल्याण विभाग की टीम ने 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत छात्रों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी। बताया गया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास में बाधक है और यह दंडनीय अपराध है। कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। साथ ही कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...