जौनपुर, जनवरी 23 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस ने सामुदायिक स्वयं सेवकों के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। बाल विवाह मुक्त भारत के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि कई बार परिवार में अशिक्षा होने के कारण बालिकाएं इस पीड़ा का शिकार हो जाती हैं। इसके अलावा अज्ञानता और सामाजिक दबाव के चलते भी परिवार बालावस्था में ही अपनी बेटियों का विवाह कर देते हैं, जबकि उन्हें यह ज्ञात होता है कि इस उम्र में बालिका न तो शारीरिक रूप से सक्षम होती है और न ही जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बालिकाओं का विवाह क...