शामली, दिसम्बर 30 -- भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में संचालित 100 दिवसीय विशेष अभियान बाल विवाह मुक्त भारत के तहत मंगलवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। सीडीओ ने बताया कि यह राष्ट्रीय अभियान 27 नवंबर से 8 मार्च 2026 तक पूरे देश में चलाया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण की अवधि 31 दिसंबर को पूर्ण हो रही है। इस चरण में जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में अभियान के दूसरे चरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यह चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत धार्मिक स्थलों ...