हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, हजारीबाग में सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, नीति आयोग के आदित्य कुमार, जन सेवा परिषद की सदस्य स्वीटी कुमारी , प्रमिला कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सुजाता ने की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और शिक्षकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण को लेकर सामूहिक संकल्प दिलाना था। इस दौरान बच्चों और...