पीलीभीत, जनवरी 15 -- बिलसंडा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विधायक विवेक वर्मा ने ब्लाक परिसर में शपथ दिलाई। बाल विवाह सामाजिक कुप्रथा को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। विधायक ने कहा, बाल विवाह समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे खत्म करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके बाद परिसर में खिचड़ी भोज भी किया गया। इस दौरान बीडीओ अमित शुक्ला, पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, सुमित गुप्ता, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन गंगवार समेत ब्लाक कमर्चारी, प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...