महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- निचलौल। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति निचलौल की ओर से क्षेत्र के ग्राम सभा बन्दी में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के बारे में जागरूक किया। साधना देवी ने बाल विवाह निषेध प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में लोगों को बताया। मेनका देवी ने सभी को बाल विवाह मुक्त बन्दी को करने के लिए संकल्प दिलाया। इस दौरान गांव के तमाम महिला, पुरुष, बच्चे, युवा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...