औरैया, दिसम्बर 24 -- औरैया, संवाददाता। ककोर स्थित जनता इंटर कॉलेज और आरजेडी पब्लिक स्कूल में बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों और इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना रहा। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर सपना देवी और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वर्षा गुप्ता ने बाल विवाह रोकने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य के लिए घातक है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बाल विवाह के खिलाफ जागरूक रहने और समाज में इसके प्रति चेतना फैलाने की अपील की। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसा...