बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। जरवल ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रीतेश की अध्यक्षता में ब्लॉक समन्वय बैठक में हुई। इस दौरान देश बदलेगा जब मर्द बदलेगा अभियान का शुभारंभ किया गया। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता पोस्टरों व न्यूजलेटर का विमोचन किया गया तथा 118 गांवों में भ्रमण करने वाले प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अधीक्षक ने कहा कि पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी की तुलना में अधिक आसान और सुरक्षित होने के बावजूद सामाजिक संकोच के कारण पुरुष आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में जहां औसतन 250 महिला नसबंदियां होती हैं, वहीं सिर्फ 5-6 पुरुष नसबंदी ही हो पाती हैं। उन्होंने जनसंख्या और संसाधनों के असंतुलन पर चिंता जताते हुए कहा कि चीन की आबादी लगभग भारत के बराब...