मधुबनी, दिसम्बर 28 -- बिस्फी निज प्रतिनिधि साइबर सुरक्षा, बाल विवाह एवं सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम परसौनी गांव में किया गया। आयोजन परसौनवी फाउंडेशन एवं सर्वो प्रयास संस्थान के संयुक्त सहयोग से हुआ। मुख्य अतिथि मधुबनी यातायात डीएसपी सुजीत कुमार ने कहा कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता अत्यंत जरूरी है। साइबर ठगी से आप तभी बच सकते हैं जब आप इसके प्रति जागरूक हैं। आजकल साइबर ठग तरह-तरह के उपाय कर आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। इनसे बचने का एक ही उपाय है जागरूकता। सड़क दुर्घटना से बचने का एक मात्र उपाय है। सुरक्षा नियमों का पालन करना। तेज गति से वाहन चलाने से परहेज करना। उन्होंने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ समाज को जागरूक होने का संदेश दिया। कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है।साथ ही यह कन्याओं एवं बेटियों के विक...