पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतनिधि। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' के अंतर्गत जिले में 100 दिवसीय गहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा विस्तृत कार्य योजना जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार 17 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक लोगों को बाल विवाह की कानूनी स्थिति, इसके दुष्परिणाम तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान 1098, 15100 हेल...