मऊ, जनवरी 25 -- मऊ, संवाददाता। अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवर को कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ती पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह न करेंगे न करने देंगे के लिए शपथ ग्रहण भी कराया गया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को बेटे और बेटी में फर्क नहीं करने एवं दोनों को समान रूप से परवरिश और शिक्षित करने की लोगों से सहयोग की अपील की। साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी सभी लोगों से पौधरोपण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को विभाग की योजनाओं के पम्पलेट वितरित करते हुए विभाग द्वारा संचालित समस्त योज...