फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ जनचेतना फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि शिक्षा ही वह सबसे सशक्त माध्यम है, जिससे बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित कर और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाकर ही एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। इस मौके पर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका दीपांजलि, जितेंद्र गोगिया, सरिता सहित समस्त अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त...