पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर के एक्सीलरेटर लर्निंग केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त स्पेशल एजूकेटर के साथ बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने अपील की कि अगर आपको कहीं बाल विवाह होने की जानकारी प्राप्त हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें अथवा संबंधित थाने को अवगत कराएं, जिससे बाल विवाह रोका जा सके। कार्यक्रम में शून्य से 18 वर्ष के दिव्यांग बालक-बालिकाओं को विभाग से संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं स्पांसरशिप कार्यक्रम, कन्या सुमंगला ...