पूर्णिया, सितम्बर 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता।बाल विवाह कुप्रथा पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए धमदाहा प्रखंड के दारुल उलूम गरीब नवाज कुकरौन अमारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रयास जैक सोसाइटी द्वारा चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड मूवमेंट के अंतर्गत 12-14 सितम्बर तक पूरे बिहार में ग्लोबल इंटर-फेथ प्लेज वीकेंड का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अभियान के तहत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु प्रमुख धार्मिक स्थलों पर प्रवचन देंगे एवं समाज को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ शपथ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी कड़ी में 13 सितंबर शनिवार को दारुल उलूम गरीब नवाज कुकरौन अमारी धमदाहा में भी लोगों को जागरूक किया गया। इसमें धर्मगुरु और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी होगी। प्रशासन और धर्मगुरुओं के इस सामूहिक संकल्प से बिहार में बाल विवाह को समाप्त करने ...